दुर्ग। 10 सितंबर : दुर्ग पुलिस ने महीने भर पूर्व कोल इंडिया से रिटायर वरिष्ठ नागरिक के सूने मकान में चोरी करने वाले शातिर आरोपी शंकरनाथ उर्फ बिट्टू एवं उसके साथी आकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शंकरनाथ पूर्व में हत्या का आरोपी भी रहा है। पुलिस ने उनके पास से चोरी के 235 ग्राम सोने के जेवरात, चांदी का पायल, बिछिया, 4 नग मोबाइल, 3 लेडीज हाथ घड़ी तथा नगदी रकम 3000 सहित लगभग 11 लाख 50 हजार रूपए का माल जप्त किया है। आरोपी शंकर नाथ ने चोरी के पैसे से अपने घर में 4 सीसीटीवी कैमरा भी लगा रखा था जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्रीनारायण मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग (शहर) संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग कौशलेंद्र देव पटेल के मार्गदर्शन में चोरी के मामलों को मद्देनजर नियंत्रण व अंकुश लगाने हेतु क्षेत्र में बीट प्रणाली को मजबूत कर, धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है कि इसी क्रम में 13 अगस्त को प्रार्थी पुरुषोत्तम जयंत चौधरी पिता पुरुषोत्तम कृष्ण चौधरी उम्र 70 साल निवासी साकेत कॉलोनी, शीतला मंदिर के पास, कातुल बोर्ड, थाना मोहन नगर द्वारा थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी कोल इंडिया लिमिटेड में से रिटायर अधिकारी है जो कि 12 अगस्त को अपने घर में ताला लगा कर अपने छोटे भाई से मिलने सेक्टर 2 भिलाई नगर गया था जहां से देर रात्रि अपने घर वापस आया तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है, अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुला हुआ था। जिसमें रखें सोने चांदी एवं के जेवरात को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी 2 वर्ष पूर्व अपने पत्नी के देहांत के बाद अकेला निवासरत था। घटना दिनांक को अपने रिश्तेदार के यहां सेक्टर एरिया में गया था, जो रात्रि करीबन 11:00 बजे वापस आया था प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मोहन नगर जिला दुर्ग में अपराध धारा 457, 380 दर्ज कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश एवं थाना स्तर पर टीम बनाकर लगातार ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखी गई जो आय से अधिक अनाप-शनाप खर्च कर रहा है तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ कर क्षेत्र में मुखबिर लगाया गया था की प्राप्त सूचना पर आरोपी शंकर नाथ उर्फ बिट्टू आकाश यादव उर्फ गोल्डी गोल्डी को अग्रसेन चौक के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर 12 अगस्त को साकेत कॉलोनी में सूने मकान का ताला तोड़कर प्रवेश कर के अलमारी वैसे सोने एवं चांदी के जेवरात, मोबाइल, घड़ी, चिल्लर पैसा चोरी करना बताएं एवं चोरी के कुल माल को अपने साथी के साथ मिलकर करण पाटिल पिता भरत पाटिल उम्र 25 साल सकिन गोल बाजार रायपुर को बेचना बताए। आरोपियों के कब्जे से कूल 235 ग्राम सोने के जेवरात चांदी का पायल बिछिया 4 नग मोबाइल तीन हाथ घड़ी लेडीस तथा नगरी रकम 3000 कुल कीमत 11, 50000 को जप्त किया गया प्रकरण में धारा 34, 411 अलग से जोड़ी गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। चोरी का माल रिकवरी में रायपुर पुलिस का भी विशेष योगदान रहा तथा मोहन नगर के आरक्षक सनत भारती का संदेहियों पर सतत निगरानी रखते हुए सही मुलजिम की पता तलाश में विशेष भूमिका रही। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना मोहन नगर के सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद सिंह एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।