भिलाई। 11 अगस्त, 2022 (सीजी संदेश) : मुंबई हावड़ा रेल मार्ग पर एक जवान की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सुपेला थाना पुलिस ने इस ममले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवा दिया है। मृतक की पहचान एम तिग्गा के रूप में की गई है। जो कि छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स में एपीएल के पद पर पदस्थ थे। वे वर्तमान में जगदलपुर में तैनात थे सुपेला थाना के टीआई दुर्गेश शर्मा ने इस पूरे मामले में जानकारी देते हुये बताया है, की पुलिस को फोन पर सूचना प्राप्त हुई थी, की सुपेला अंडरब्रिज के पास पोल नंबर 861/ 32 के बीच एक व्यक्ति के शव पड़ा हुआ है। थाने का स्टॉफ जब मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल किया। तब मृतक के जेब से आई कार्ड प्राप्त हुआ। जिसके बाद तस्दीक की गई। तब मालूम हुआ कि मृतक एम तिग्गा का परिवार सातवी बटालियन कातुलबोर्ड में रहता हैं। बस्तर में जगदलपुर में तैनात एम तिग्गा अपने घर छुट्टी पर आये हुये थे। लेकिन आज उनका कटा हुआ शव पटरी से बरामद हुआ है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या से जुड़ा दिखाई दे रहा है। लेकिन पुलिस ने मामले में मर्ग को कायम कर सभी बिंदुओ पर अपनी जांच कर रही हैं।