भिलाई। 24 जनवरी 2022 (सीजी संदेश) : थाना छावनी क्षेत्र के सराफा बजार के ओम गोल्ड रिफायनरी में 22 जनवरी की रात्रि दुकान का ताला तोड़कर अंदर रखे आलमारी को तोडकर आलमारी में रखे चांदी के आभूषणों को चोरी करने की घटना की रिपोर्ट थाना छावनी में हुई। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए बद्रीनारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला – दुर्ग द्वारा संजय कुमार ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जिला दुर्ग को आरोपियों की पता साजी हेतु निर्देशित किया गया। संजय कुमार ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) के मार्गदर्शन में नसर सिद्दीकी, उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) एवं कौशलेन्द्र देव पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी के निर्देशन में निरीक्षक विशाल सोन, थाना प्रभारी छावनी एवं निरीक्षक गौरव तिवारी, प्रभारी सायबर सेल जिला दुर्ग के नेतृत्व में माल मुल्जिम पता साजी हेतु टीम गठित की गयी। टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण एवं आस पास के लोगों से पुछताछ किया गया तथा मुखबिरों को उक्त संबंध में जानकारी देने हेतु लगाया गया। आस पास लगे सीसीटीवी फुटेजों में दो संदिग्धों के दिखने पर उनकी पता साजी करने पर आरोपी मो. सलमान एवं मो. बसीर की पहचान हुयी। जिसे लगी टीम द्वारा हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने अपना नाम मो. सलमान पिता स्व. रहमत अली 22 वर्ष, अब्राहमपुर जिला सुलतानपुर, बसीर अख्तर पिता मो. शब्बीर उम्र 26 वर्ष द्वारा खुद को सुलतानपुर उत्तर प्रदेश का निवासी होना बताए एवं ओम गोल्ड रिफायनरी में चोरी करने की बात स्वीकर किये। जिनके तलासी पर ओम गोल्ड रिफायनरी से चोरी गया मशरूका चांदी के आभूषण पुलिस द्वारा बरामद किया गया । अग्रिम कार्यवाही थाना छावनी में की जा रही है।
आरोपियों की पतासाजी गिरफ्तारी में उनि. आर.डी.गेंड्रे, सउनि पूर्ण बहादूर, आर. अनिल सिंह, आर. संतोष गुप्ता, आर. रिंकू सोनी, आर. अनुप शर्मा, आर. अरविन्द्र मिश्रा, आर. सत्येन्द्र मढ़रिया, आर. एवन बंछोर, की भूमिका सराहनीय रही।