भिलाई। 29 अक्टूबर, 2022, (सीजी संदेश) : नव पदस्थ नगर पुलिस अधीक्षक, छावनी प्रभात कुमार द्वारा 20 अक्टूबर को अपने अनुविभाग थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरों पर नकेल डालने के लिए अपने कार्यालय के दो कर्मचारी एवं अनुविभाग के पांचो थानों से 02-02 कर्मचारी तथा थाना छावनी व पुरानी भिलाई से एक-एक अधिकारी का 14 सदस्य की टीम बनाकर मिनी क्राईम कंट्रोल यूनिट का गठन किया गया है। मिनी क्राईम कंट्रोल यूनिट द्वारा थाना जामुल क्षेत्र से 20 अक्टूबर को चोरी गई ट्रक को एक सप्ताह के भीतर सिलतरा, रायपुर से खोज निकाले हैं और टीम को यह पहली सफलता मिली है।थाना जामुल क्षेत्रान्तर्गत 21, 22 अक्टूबर के दरम्यानी रात राहुल पेट्रोल पंप के पास, नंदनी रोड में खड़ी 12 चक्का ट्रक कीमती 10,00,000/- को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। प्रार्थी विदेशी लाल के रिपोर्ट पर थाना जामुल में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। चोरी गई ट्रक व चोर को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग के मार्गदर्शन में नव पदस्थ नगर पुलिस अधीक्षक छावनी प्रभात कुमार द्वारा गठित अपने मिनी काईम कंट्रोल यूनिट के टीम को चोरी गए वाहन ट्रक व चोर को पकड़ने में लगाए चोरी गए ट्रक व चोर को पकड़ने में लगे मिनी क्राईम कंट्रोल यूनिट के टीम द्वारा लगातार एक सप्ताह तक मेहनत कर घटना स्थल के आसपास व चौक-चौराहों पर लगे सी.सी.टी.व्ही. फूटेज खंगाले। फूटेज खंगालने पर चोरी गए ट्रक वाहन रायपुर की ओर जाते दिखे। इस आधार पर टीम द्वारा सिलतरा, रायपुर जाकर देखे तो चोरी गई ट्रक महेन्द्रा चौक, दारू भट्टी के पास सिलतरा, रायपुर में मिला। इस चोरी गए ट्रक को बरामद करने में मिनी क्राईम कंट्रोल यूनिट की टीम ने सराहनीय कार्य किया है एवं टीम में शामिल थाना जामुल के आर. सैमूवल व आर. अमीत सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत आर. राजेन्द्र यादव की विशेष भूमिका रहा है। जिससे इन कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने हेतु नगद ईनाम भी दिलाया जाएगा।