जुलाई। 10 अगस्त : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई बीएसपी भिलाई के बल सदस्यों के द्वारा सेक्टर 6, A मार्केट के पास 250 विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गये। इसके अतिरिक्त सीआईएसएफ द्वारा आज ही बीएसपी के विभिन्न खदान जैसे राजहरा, हिर्री एवं नंदनी में भी 850 विभिन्न प्रकार के पौधे कुल 1100 पौधे लगाए गये। बल सदस्यों द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु निरंतर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। इसी क्रम में इस वर्ष दिनांक 5 जून, 18 जून, 25 जुलाई को भी सीआईएसफ बल एवं उनके परिजनों के द्वारा भिलाई नगरीय क्षेत्र एवं माइंस एरिया में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गये हैं एवं उनके संरक्षण की भी जिम्मेदारी ली गई है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हरियाली एवं वृक्षारोपण के द्वारा ग्लोबल वार्मिंग से बचने के उपायों को बढ़ावा देना है।
उक्त कार्यक्रम में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के दो 205 बल सदस्यों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम एसके बाजपेई कमांडेंट केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई के नेतृत्व में आयोजित किया गया था। कमांडेंट के द्वारा सभी बल सदस्य को वृक्षारोपण के फायदे बताते हुए कहा गया कि वृक्षारोपण करने से मिट्टी संरक्षण संरक्षण के साथ वातावरण में CO2 गैस को कम करके ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है। यह भी अवगत कराया कि भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे जिससे कि पर्यावरण संरक्षित रहे हरियाली बनी रहे।