भिलाई। 01 अप्रैल : नगर पालिक निगम भिलाई के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं वार्ड 69, 70 के पूर्व पार्षद सीजू एन्थोनी ने जानकारी दी कि सियान सदन हुडको मे दिनांक 31 मार्च से टीकाकरण शिविर लगाया गया। जिसमे दूसरे दिन 01 अप्रैल को 100 से ज्यादा लोगों ने करोना का टीका लगवाया। और अगले दिन 02 अप्रैल के लिए 100 लोगो ने पंजीयन कराया। 03 एवं 04 अप्रैल के लिए 02 तारीख को पंजीयन कराया जाएगा। सीजू एन्थोनी ने बताया कि हुडको के सभी नागरिको मे वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साह है। कलेक्टर के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए फेस मास्क, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टन्सिंग का पालन शिविर स्थल पर कड़ाई से किया जा रहा है। अतः किसी भी प्रकार से कोई असुविधा नहीं हो रही है। सीजू एन्थोनी ने हुडको के सभी पात्र नागरिको के प्रति आभार प्रकट किया कि कोरोना गाइडलाइन के पालन से ही शिविर सुचारु रूप से संचालित हो पाया एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव के प्रति आभार प्रकट किया कि बढ़ते करोना संक्रमण पर लगाम लगाने राज्य सरकार कोविड वैक्सीन टीकाकरण केंद्र की संख्या मे अनुपातिक वृद्धि कर जल्द जल्द भिलाई शहर को कोरोना के दुष्प्रभाव से बचाने की ओर अग्रसर है।