भिलाई। साहू मित्र सभा इकाई सेक्टर 7, 8, 9, 10 भिलाई नगर की प्रथम बैठक इकाई के उपाध्यक्ष छत्रपाल साहू के निवास स्थान सेक्टर 07 में आयोजित की गई। बैठक भक्त माता कर्मा की आरती से प्रारंभ हुआ। इसके पश्चात परिचात्मक बैठक का आयोजन किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपने परिचय के साथ मुख्य विषय को लेकर अपना स्वतंत्र सुझाव दिया।
सेक्टर 07 निवासी पीड़ित परिवार मिलऊ राम साहू एवं समाज की बेटी, जिनका प्रकरण माह नवंबर 2020 से जारी है। उनके पड़ोस में रहने वाले चौधरी परिवार द्वारा फिर से अभद्र व्यवहार, जातिगत टिप्पणी एवं मारने की धमकी दी जा रही है। उक्त बेटियों को न्याय दिलाने भिलाई नगर थाने पहुंचकर इकाई के अध्यक्ष देवेश साहू के नेतृत्व में टीआई के नाम ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन देने पश्चात संबंधित अधिकारी द्वारा तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम की टीम भेजकर सुबह 11:00 बजे दोनों पक्षों को थाने बुलाकर समझाइश देने एवं उचित कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया गया। इस पूरे गतिविधियों में सामाजिक बंधुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाते हुए सामाजिक भाई सारा का संदेश दिया एवं अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पीड़ित परिवार का हौसला बढ़ाया और समाजिक भाईचारा का संदेश दिया। पुलिस प्रशासन द्वारा जल्द ही सख्त कार्यवाही ना होने की दशा में साहू समाज प्रदेश स्तरीय आंदोलन हेतु आह्वान किया गया है।इस पूरे कार्यक्रम में इकाई के अध्यक्ष देवेश साहू, उपाध्यक्ष छत्रपाल साहू, उपाध्यक्षा अंजू साहू, सचिव साकेत साहू, कोषाध्यक्ष गोवर्धन साहू, अंकेक्षक हीरालाल साहू, हलधर साहू, रिसाली तहसील के उपाध्यक्ष ललित साव, सह सचिव मनोज कुमार हिरवानी, सह कोषाध्यक्ष विद्यासागर आडिल, महिला प्रकोष्ठ से संयोजिका किरण साहू, उप संयोजिका रूही साहू, अधिवक्ता गीता साहू, संगठन पदाधिकारी मधु साहू, मीरा साहू, धनशीला साहू, चंद्रप्रभा साहू। युवा प्रकोष्ठ से डिलेश साहू, सरिता साहू, पूखराज साहू, चंद्रकांत साहू, साहित कार्यकारिणी सदस्य टहल सिंह साहू, द्वारिका प्रसाद साहू सहित अन्य समाज के युवाओं सहित सामाजिक एकजुटता का संदेश देते हुए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान की। यह जानकारी इकाई के मीडिया प्रभारी अनिल साहू ने दी।
साहू मित्र सभा इकाई की बैठक संपन्न,,,,,, अभद्र व्यवहार करने वाले के ऊपर कार्रवाई की सिफारिश,,,,, टीआई को सौंपा ज्ञापन
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment