भिलाई। 08 अगस्त 2022 (सीजी संदेश) : सावन महीने के अंतिम सोमवार को चरोदा स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में पूरे रीति रिवाज के साथ द्वादश ज्योतिर्लिंग की अभिषेक एवं पूजा अर्चना की गई। इस विशेष पूजा अर्चना की अगुवाई पुजारी पं. संतोष कुमार शर्मा, पं. आनंद कुमार शर्मा, पं. जय शर्मा एवं पं. भावेश शर्मा के द्वारा विधि विधान से पूजन संपन्न हुई।