भिलाई। 12 अगस्त : एस. एस. फाउंडेशन द्वारा सावन तीज उत्सव श्रृंगार के रंग का आयोजन सत् विजय ऑडिटोरियम सेक्टर 5 में रखा गया। आयोजन में सभी महिलाओ ने सोलह सिंगर करके अपनी कला की प्रस्तुति दी।
आयोजन की मुख्य अतिथि स्मिता बघेल और विशेष अतिथि नीता लोधी, अर्चना यादव, कीर्ति बंछोर, काजल श्रीवास रही। और तीज क्वीन निर्णायक के लिए फाउंटडेशन द्बारा एकता खारा और सरोज खत्री को बुलाया गया। मुख्य अतिथि स्मिता बघेल ने आयोजन की प्रशंसा करते हुवे कहा कि यह छत्तीसगढ का प्रमुख त्यौहार हैं।
पिंकी साहू तीज क्वीन रही। फाउंटडेशन के अध्यक्ष शिखा साहू, उपाध्यक्ष जागेशवरी मेश्राम, अर्चना गुप्ता, स्मिता , कविता छाबड़ा और माइक संचालन के लिए निशा साहू इन सभी की उपस्थिति रह