दुर्ग। 14 मार्च 2022 (सीजी संदेश) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धमधा में विश्व काला मोतिया ग्लूकोमा सप्ताह 6 से 12 मार्च के बीच मनाया गया। जिसके अंतर्गत वीएस राव वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धमधा ब्लॉक में ग्लूकोमा सप्ताह मनाया गया। शिविर में 62 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया. जिसमें सभी मरीजों को चश्मा वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी बीएस राव एवं त्रिलोक धीवर द्वारा किया गया. जिसमें 42 दृष्टि दोष मरीज पाए गए जिन्हें नि:शुल्क चश्मा प्रदान किया गया। यह जांच छत्तीसगढ़ शासन के योजना अंतर्गत ग्लूकोमा नियंत्रण कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है दुर्ग जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी मेश्राम के मार्गदर्शन में एवं डॉक्टर संगीता भाटिया नेत्र विशेषज्ञ दुर्ग के सहयोग से संपूर्ण जिले में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीपी ठाकुर, डॉ. नीतू ठाकुर, डॉ. राधिका देव, डॉ. दिशा ठाकुर, राजेंद्र वर्मा बीपीएम, यूएस मुद्दे, संतोष चंद्राकर, संतोष कुंजाम, श्रीमती रविजा कुरेशी, आरएचओ श्रीमती रंजीता सतपति, आरएचओ आर यादव उपस्थित रहे।