भिलाई। 14 फरवरी 2022 (सीजी संदेश) : भिलाई 3 पुलिस ने तत्परता से कार्य करते हुए आयरन एंड स्टील प्रोसेसिंग कंपनी हथखोज में चोरी गए माल को बरामद कर लिया है और कंपनी में ही गार्ड का काम करने वाले चोर एवं उनकी उसके अन्य दो साथियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विजय दीक्षित उम्र 59 साल साकिन ईडब्ल्यूएस वैशाली नगर भिलाई द्वारा, भिलाई 3 थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 8 फरवरी को रात्रि लगभग 8. 25 बजे से 09 बजे के मध्य भिलाई आईरन एंड स्टील प्रोसेसिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड हथखोज से किसी अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में कंपनी का दीवार फांदकर अंदर प्रवेश कर कंपनी के अंदर रखें कॉपर पाइप का एक बंडल जिसकी लंबाई 20-29 फीट का 6 नग, प्रत्येक का वजन 7 किलोग्राम, कुल वजनी 42 किलोग्राम, कीमत 42000 रुपए की चोरी कर ले जाने से, प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कंपनी में काम करने वाला गार्ड ही अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। जिससे गार्ड के. तिरुपति को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना दिनांक को अपने साथी, अनिल यादव एवं के. गोपी राव, हेवी इंडस्ट्रियल एरिया हथखोज से दीवाल फांद कर कंपनी के अंदर प्रवेश कर चोरी करना स्वीकार किए। आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा का घटना घटित पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पुरानी भिलाई विनय सिंह बघेल, उप निरीक्षक राकेश सिंह, आर. संदीप सिंह, कृष्णा सिंह, विजय सिंह, राजेश चंदेल की उल्लेखनीय भूमिका रही।
अपराध धारा 457 380 34
आरोपियों के नाम
1. अनिल यादव पिता स्वर्गीय मारुति यादव उम्र 29 साल साकिर आमाकुआं चौक पुरैना
2. के. तिरुपति राव पिता के जगन्नाथ उम्र 26 साल साइकिल जय स्तंभ चौक पुरैना
3. के. गोपी राव पिता के अप्पा राव उम्र 27 साल, डाकबंगला नरसिंह होटल के पास पुरैना
L