RO No. 11734/ 85
भिलाई। 03 अप्रैल 2022 (सीजी संदेश) : साई झूलेलाल के अवतरण दिवस के अवसर पर आज हुडको सिंधी समाज की महिला मंडली द्वारा मिलन चौक हुडको मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे की समाज के सभी लोगो ने अपनी भागिदारी देते हुए बडे ही हर्ष उल्लास के साथ प्रसाद एंव शर्बत का वितरण किया। इस अवसर पर नगर पालिका निगम भिलाई के राजस्व विभाग के प्रभारी सीजू एंथोनी ने विशेष अतिथि के रूप मे उपस्थित हो कर साई झूलेलाल के अवतरण दिवस की सभी को बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती गीता देवी तलरेजा, कविता बमभवानी, कांता रामनानि, भावना चांदवानी, मधु रामनानी, आशा डोडानी, प्रिया वाधवानी, ममता डोडवानी, लाजवंती खूबानी, माया तलरेजा, भावना तलरेजा, रीता कटारिया, विकास मलानी, सुरेश चट्टनानी, मनोज चांदवानी, सुमन रूपचंदानी, अंजली रूपचंदानी आदि उपस्थित थे।