भिलाई। जिला पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष लाल चंद वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं छत्तीसगढ़ की पारंपरिक त्यौहारों को उभारते हुए सभी वर्ग किसान ,आदिवासी, व्यापारी ,कर्मचारी, युवाओं एवं महिलाओं के लिए में अनेक कार्य कर रही है । ढाई साल में एक-एक कर 75% वादा को भी पूरा कर चुकी है । छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था भी अच्छी है, मगर सांसद विजय बघेल केंद्र के आकाओं को खुश करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को सरकार पर निरर्थक आरोप लगाकर जन जागरण पदयात्रा करना चाहते हैं। सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में क्या-क्या कार्य किए हैं, यह भी बताएं । संसद भवन की कार्यवाही में क्षेत्र के लिए क्या मांग किए हैं, बीएसपी कर्मचारियों के लिए लीज की मांग को पूरा किए की नहीं। सांसद को तो पेट्रोल डीजल ₹100 पार हो गया है गैस सिलेंडर ₹900 हैं उसे कम करने के लिए जन जागरण पदयात्रा करना चाहिए।सांसद को सलाह है कि युवाओं को रोजगार मिले ,किसानों की आय दोगुना हो , स्मार्ट सिटी बनाने एवं काला धन की सूची में जिन का नाम आया है उनको जेल भेजने की मांग को लेकर पदयात्रा करे। देश की संपत्ति को मत बेचो इसकी मांग को लेकर पदयात्रा करे।
सांसद को पिछड़े वर्ग के अध्यक्ष ने दी चुनौती,,,,,,, मोदी सरकार को रोको, देश की संपत्तियों को ना बेचें : लालचंद

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment