भिलाईनगर, 6 सितंबर।अखिल भारतीय उड़िया समाज द्वारा आयोजित महिला जागरण सम्मेलन में आमंत्रित अतिथियों ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे स्वयं सिद्धा बनकर अपने अधिकारों को समाज में पाने लिए संगठित एवं आत्मनिर्भर होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया जिससे कि वोअपने परिवार व समाज में उन्हें अपनी पहचान मिल सके। सम्मेलन में विधिक सहायता, घरेलू हिंसा,संवैधानिक अधिकार,महिला उत्पीड़न,शिक्षा का अधिकार सूचना के अधिकार आगामी 11 तारीख को नेशनल लोक अदालत में राजीनामा संबंधी जानकारी, साइबर क्राइम के संबंध में जानकारी पेंशन संबंधी,मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजनाओं के संबंध में जानकारी आपदा पीड़ित संबंधी एफ आई आर की जानकारी के साथ संगठन में रहकर महिला स्व सहायता समूह निर्माण कैसे करें अपने आजीविका को कैसे बढ़ाएं जिससे उन्हें आर्थिक एवं जीवन स्तर ऊपर उठ सके इनकी जानकारियां दी गई।
सम्मेलन में नारी उत्थान राष्ट्र सम्मान के नारे के साथ उपस्थित सभी नारी शक्ति को नव संचार के साथ अपने जीवन की और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। महिला जागरण सम्मेलन में दुर्ग न्यायालय के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मान. न्यायधीश प्रशांत कुमार देवांगन, रजत कुमार निराला,सुश्री रुचि मिश्रा,सुश्री आकांक्षा सक्सेना,नगर पालिक निगम भिलाई के सहायक परियोजना अधिकारी फणींद्र बोस, श्रीमती टेमीन बंछोर (सी ओ,)व सुश्री केशरी साहु सीआरपी,वरिष्ठ पत्रकार सुधाकर सिंह,मारुति वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर रेड्डी,सचिव अमित चौधरी आदि वक्ताओं ने संबोधित कर उपस्थित महिलाओं विभिन्न प्रकार की जानकारी से मार्ग प्रशस्त किया।
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी की पूजा अर्चना से की गई।तत्पश्चात आमंत्रित अतिथियों का फूल मालाओं एवं गुलदस्ता से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान दुर्ग शहर जिला की सक्रिय महिला कार्यकर्ता श्रीमतीजयंती तांडी को संगठन और नई प्रतिभाओं को शामिल कर संगठन को अधिक मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य उन्हें दुर्ग शहर जिला महिला मोर्चा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।कार्यक्रम का स्वागत भाषण एवं संचालन समाज के प्रदेशाध्यक्ष केदारनाथ महानंद ने की एवं आभार प्रदर्शन भिलाई जिला महिला मोर्चा की सक्रिय कार्यकर्ता श्रीमती निशा हरपाल ने की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री अर्जुन कुमार,अर्जुन नायक,दयानिधि विभार,जय हरपाल हेमंत बेहरा, किशोर तांडी उतम हरिपाल, चित्रु तांडी चेतन दिप,अर्जुन विभार, दिपक सोना आशीष नंदा ,खिरधर बाग, कृष्ण कुमार सोना कृष्ण कुमार तांडी, दिलीप तांडी,सुनील तांडी,धरम हरिपाल,मितानिन श्रीमती बि पद्मा राव,श्रीमती त्रिवेणी हरपाल श्रीमती सीता महानंद श्रीमती राजेश्वरी सोना प्रीति विभार,श्रीमती कुंती बाग श्रीमती मिथुला बाग श्रीमती पूजा शिखा श्रीमती कालिंद्री बाग श्रीमती शशि दास श्रीमती पूर्णिमा विभार श्रीमती किस्मतिया देवी श्रीमती मंजू गुप्ता श्रीमती लता दीप,श्रीमती सविता बाग श्रीमती कलत खाई तांडी, कुमारी सुषमा तांडी,कुमारी देवंती महानंद सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।
समाज के महिलाएं आत्म निर्भर होकर बनाएं अपनी पहचान: देवांगन ,,,,,, अखिल भारतीय उड़िया समाज का महिला जागरण सम्मेलन
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment