दुर्ग। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन पर थाना प्रभारियों को सट्टा, जुआ एवं अवैध व्यापार के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसके सूचना प्राप्त होने पर अलग – अलग स्थानों में पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारीगण के नेतृत्व में मुखबीर से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस की टीम द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुये कुल 69 प्रकरण दर्ज किया गया।69 आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनके कब्जे से नगदी 1,01,531/- रूपये जप्त कर कार्रवाई की गई। थाना जामुल, अमलेश्वर एवं चौकी जेवरा सिरसा, थाना पुरानी भिलाई, खुर्सीपार,छावनी, सुपेला, भिलाई भट्टी, भिलाई नगर, दुर्ग, मोहन नगर, वैशाली नगर, उतई, नंदनी, बोरी, चौकी पदमनाभपुर, अंजोरा, स्मृति नगर में सट्टा, जुआ खेलने व खिलाने वालों के विरूद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
सट्टेबाजों पर पुलिस ने की कारवाई ,,,,,,,खेलने खिलाने वाले हो रहे हैं भूमिगत,,,,, अब कबाड़ीयों की बारी एस पी

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment