भिलाई। 09 जनवरी : सकल गुजराती समाज द्वारा 10 जनवरी को प्रातः 9:00 बजे से संध्या 5:00 तक सेक्टर 7 बीएसपी हायर सेकेंडरी स्कूल के ग्राउंड में रंगारंग पतंग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए गुजराती समाज के अध्यक्ष रजनी भाई दवे एवं गिरीश सांवरिया ने बताया कि गुजरात में जब सूर्य उत्तरायण में धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है इसे गुजरात में अत्यधिक शुभ माना जाता है। इस दिन पूरे गुजरात में आसमान में पतंगों की रंग बिरंगी छटा दिखाई देती है यह केवल गुजरात में ही नहीं परंतु जहां जहां गुजराती समाज के लोग निवास करते हैं वहां भी पतंग उत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास से किया जाता है जिस तरह छत्तीसगढ़ की संस्कृति में नवरात्रि की धूम रहती है कुछ ऐसी ही स्थिति गुजरात में भी पतंग उत्सव पर दिखाई देती है छत्तीसगढ़ में भी गुजराती समाज द्वारा बड़े ही आकर्षक ढंग से यह पर्व मनाया जाता है। उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए भिलाई में भव्य रुप से यह आयोजन करने का निश्चय गुजराती समाज द्वारा किया गया है। इस अवसर पर दुर्ग भिलाई के गुजराती समाज द्वारा फूड फेस्टिवल की व्यवस्था की गई है जिसमें गाठिया, ढोकला, फाफड़ा, एवं उंधिया की सब्जी का डिश आकर्षण का केंद्र होगा इसके अतिरिक्त जलेबी, कचौड़ी, समोसा भी स्टॉल में उपलब्ध रहेगा। पतंग उत्सव में गुजरात एवं छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति का मिलाजुला संगम दिखाई देगा। इस आयोजन में रायपुर धमतरी कांकेर दल्ली राजहरा बालोद के प्रतिभागी भाग लेंगे तथा विजयी प्रतिभागी पुरस्कृत किए जाएंगे।