जांजगीर । 18 नवंबर दिन गुरुवार को नैला- जांजगीर छत्तीसगढ़ में श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन में श्री श्याम बाबा के निज मंदिर खाटूश्यामजी, राजस्थान से श्याम सिंह चौहान, मंत्री श्री श्याम मंदिर कमेटी, खाटू श्यामजी राजस्थान का आगमन नैला- जांजगीर में होगा। श्री श्याम प्रभू खाटू वाले का भव्य भजन संध्या का आयोजन 18 नवंबर दिन गुरूवार को नैला जांजगीर छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है इस आयोजन में नन्दकिशोर शर्मा नन्दू अहमदाबाद एवं कन्हैया मित्तल (चंडीगढ़) आमंत्रित भजन प्रभावक है।श्री श्याम सिंह चौहान का आगमन इंडिगो की फ़्लाइट से रायपुर एयरपोर्ट में 18 नवंबर को दोपहर में 1:30 होगा । जो कि वहाँ से नैला में श्री श्याम भजन संध्या के लिए प्रस्थान करेंगे।आयोजक श्री श्याम सेवा परिवार नैला जांजगीर छत्तीसगढ़ परिवार द्वारा किया जा रहा है।97535 02901,7773880000
श्री श्याम सकीर्तन महोत्सव का आयोजन नैला जांजगीर में,,,,, 18 नवंबर को भजन प्रवाह होंगे श्याम जी

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment