भिलाई। 11 अगस्त : शंकाराचार्य टेक्निकल कैंपस, भिलाई में सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा “हाईवे इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रियल प्रैक्टिसेज एंड ओपन रोड डिज़ाइनर ट्रेनिंग ” शीर्षक पर ऑनलाइन वेबिनार एवं ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के विशेषज्ञ अतिथि एवं ट्रेनर श्रीनिवासुला रेड्डी रहे , जिनका रोड डिजाइनिंग के क्षेत्र में देश एवं विदेश में वृहद अनुभव है। यह वेबिनार सरकारी सड़क परियोजनाओं के लिए राजमार्ग डिजाइन परामर्श में अपनाई जाने वाली औद्योगिक प्रथाओं को समझने पर केंद्रित था, जो सीधे वास्तविक कार्य प्रक्रिया को समझने में मदद करता है एवं छात्रों के व्यावहारिक ज्ञान में सुधार करता है। इसके अनुसरण में, अग्रणी हाईवे जियोमेट्रिक डिज़ाइन सॉफ़्टवेयर में से एक, “ओपन रोड डिज़ाइनर” पर प्रशिक्षण दिया गया। इस वेबिनार में 127 प्रतिभागी शामिल हुए । यह विशेष रूप से ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए आयोजित वेबिनार था । श्री शंकाराचार्य टेक्निकल कैंपस छत्तीसगढ़ में एक मात्र ऐसी संस्था है जहाँ ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम संचालित है । वेबिनार का संयोजन सिविल विभाग के प्रोफेसर डॉ उमंक मिश्रा, डॉ कृति जेठवा, प्रो डोलेंद्र पटेल एवं डॉ प्रभात गिरि ने किया। यह वेबिनार चेयरमैन आई पी मिश्रा, प्रेसीडेंट श्रीमती जाया मिश्रा एवं डायरेक्टर डॉ पी बी देशमुख के मार्गदर्शन मे आयोजित किया गया।