भिलाई 17 फरवरी : पूरे देश भर में अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र हेतु निधि समर्पण अभियान जोर-शोर से प्रारंभ है, इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में प्रांत में 15 जनवरी से 31 जनवरी तक निधि समर्पण अभियान का प्रथम चरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अभियान में बड़ी संख्या में राम भक्तों विभिन्न माध्यमों से समर्पण अभियान से जुड़े। इस दौरान 1 से 15 जनवरी तक संपर्क फगवाड़ा मनाया गया और प्रभात फेरी तथा रथ यात्रा निकाली गई सैकड़ों की संख्या में प्रत्येक चौक चौराहे पर श्रीराम जी की भव्य महाआरती का आयोजन किया गया व विभिन्न जगहों में भजन कीर्तन सत्संग रामायण पाठ तथा संकीर्तन का भी आयोजन किया गया। शोभायात्रा के रूप में वाहन रैली निकाली गई 15 जनवरी मकर संक्रांति पर्व से 30 जनवरी तक बड़ी राशि का निधि समर्पण रसीद के माध्यम से प्राप्त किया गया और 31 जनवरी को एक दिवसीय महाअभियान के दौरान 10, 100 और 1000 रुपए के कूपन तथा रसीद पुस्तिका के माध्यम से निधि संग्रहित की गई।
इस अभियान में रसीद खत्म होने की वजह से लाखों लोग निधि समर्पण से वंचित हो गए जिसे देखते हुए दुर्ग जिले में द्वितीय चरण का अभियान 15 फरवरी से 27 फरवरी तक चलाया जाएगा।
वर्तमान में निधि समर्पण के माध्यम से प्राप्त हो रही है वह पूरी निष्पक्षता के साथ पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में डिपोजिट कराया जा रहा है। दुर्ग जिले में फरवरी तक राम भक्तों द्वारा समर्पित निधि की राशि लगभग एक करोड़ बायानबे लाख रुपए बैंकों में डिपाजिटरो के माध्यम से जमा कराया जा चुका है। उक्त जानकारी पत्र वार्ता के माल के दौरान प्रांत सह प्रमुख संतोष गोलछा एवं जिला प्रमुख अनिल गुर्जर एवं श्रीनिवास खेड़िया ने दी।
उन्होंने कहा कि माता कौशल्या की जन्म स्थली एवं प्रभु श्री राम के ननिहाल में राम भक्तों का सहयोग और समर्पण अनुकरणीय है साथ ही निधि समर्पण अभियान समिति के अधिकृत सदस्यों द्वारा अभियान से वंचित हिंदू जनमानस के लिए राम भक्तों के माध्यम से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अधिकृत कूपन 10, 100 एवं 1000 रुपए
तथा रसीद के द्वारा निधि समर्पण कर सकते हैं। 27 फरवरी को पूरे देशव्यापी अभियान का अंतिम चरण समाप्त होगा।
पूरे छत्तीसगढ़ से लगभग 31 करोड़ रुपए का समर्पण प्राप्त हो चुका है। प्रांत के 50 लाख हिंदू परिवार में संपर्क हो चुका है अगले चरण में हर गांव हर कस्बे में हर हिंदू परिवार से संपर्क का लक्ष्य है कोई घर ना छूटे प्रत्येक हिंदू जन का समर्पण हो यही लक्ष्य है। इस कार्य हेतु पूरे छत्तीसगढ़ प्रांत में 30 हजार टोलियां बनाई गई है। 2 करोड़ 75 लाख हिंदू से संपर्क का प्रयास किया जाएगा।
दुर्ग जिला में इस दौरान दुर्ग नगर, भिलाई नगर, जामुल, भिलाई 3, चरोदा, कुम्हारी तथा धमधा, पाटन एवं दुर्ग विकासखंड के लगभग 6 लाख हिंदू जनमानस से राम दूतों द्वारा 1 लाख 44 हजार घरों में संपर्क किया जा चुका है। इस कार्य हेतु 3400 राम दूतों द्वारा 550 टोली बनाकर लोगों से संपर्क किया जा रहा है। निधि समर्पण का यह अभियान दुर्ग छत्तीसगढ़ में 15 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा।