भिलाई। 16 अगस्त 2022 (सीजी संदेश) : 15 अगस्त आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर श्रमिक विकास संगठन छत्तीसगढ़ (संबंधित आम आदमी पार्टी) के द्वारा हुडको में हर्षोल्लास से झंडारोहण कार्यक्रम को मनाया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष चुम्मन लाल साहू एवं भिलाई स्टील प्लांट के यूनियन इस्पात श्रमिक विकास संगठन सीनियर वाइस प्रेसिडेंट देवगिरी गोस्वामी के कर कमलों से झंडा रोहण का किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत विश्वास, महासचिव नीरेश यादव, इस्पात श्रमिक विकास संगठन के सचिव कमल नारायण कमरिया, दिनेश यादव, धन्नू शर्मा, राकेश पटेल, दीपक भल्ला एवं आम आदमी पार्टी के सदस्य एवं कॉलोनी के छोटे-छोटे बच्चे एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।