रायपुर। बीते दिन हुए चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। दुकान चोर को पुलिस ने धर दबोचा है तथा उसके पास से चोरी हुए सामान को भी बरामद कर लिया है। टिकरापारा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी दर्शन पारेख ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह जेल रोड थाना देवेन्द्र नगर का निवासी एवं पारेख गेलेरियम शोरूम है। दुकान मालिक ने बताया कि 16अक्टूबर को रात्रि 8.30 बजे तक काम करके ताला लगाकर अन्य स्टाफ के साथ घर चले गया। दूसरे दिन प्रातः 10 बजे जब दुकान गया तो दुकान मे रखे सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। पीछे लोहे का शटर खुला था ताला लगे स्थान को कुंडी कटा हुआ था एवं दुकान में रखे नल एवं फिटिंग का सामान नहीं था। कोई अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़कर दुकान मे रखे सामान को चोरी कर ले गया।पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम आकाश राव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक नितीश गौतम एवं प्रभारी सायबर सेल तथा थाना प्रभारी टिकरापारा को अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ट अधिकारियों के दिशा निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना टिकरापारा की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी एवं आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया। इसी दौरान सायबर सेल की टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि अमलीडीह निवासी शातिर चोर निक्की नेताम जो पूर्व में भी चोरी के कई प्रकरणों में जेल जा चुका है उसे पकड़कर चोरी की घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया । आरोपी निक्की के कब्जे से थर्मोसेट बोडी, डायवर्टर बोडी, कांसिल्ड, नल, ग्रामस फिटिंग, नल फिटिंग, स्पाउट, थर्मोस्टेट स्पेयर पार्ट्स, वेसिन का स्पेयर पार्ट्स कीमती लगभग 9,05,500 रूपये जप्त किया गया। इस कार्रवाई में सायबर सेल से सउनि. किशोर सेठ, प्र.आर. सैय्यद ईरफान आशीष त्रिवेदी, आर. उपेन्द्र यादव, अनिल पाण्डेय, आलम बेग, प्रदीप साहू, लक्ष्मीनारायण साहू एवं प्रवीण मौर्य तथा टिकरापारा से सउनि राजेन्द्र दुबे एवं प्र. आर. शम्भूनाथ सिंग की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं है।
शोरूम चोर को पुलिस ने धर दबोचा ,,,,शातिर चोर के पास से लाखों रुपए नकदी व दुकान के सभी सामान जप्त

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment