भिलाई। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेक्टर 7 स्थित पीस ऑडिटोरियम ग्राउंड में भारत देश की 75वी स्वतंत्रता दिवस महापर्व को ध्वजारोहण के साथ भारत देवभूमि को विश्व गुरु के पथ पर पुनः स्थापित करने के दृढ़ संकल्प के साथ देश की शान तिरंगे को फैराया गया।प्रातः कालीन राजयोग के सत्र के बाद सभी ब्रह्मावत्सो ने संकल्प किया कि हमे देश की एकता अखंडता आपसी सोहद्र को पुनः स्थापित करना है एवं सभी ने मिलकर शहीदों की कुर्बानी याद की एवं उन्हें दिल के श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं संपूर्ण देशवासियों को बुराइयों की जंजीरों से सच्ची आजादी की शक्ति प्रदान करने हेतु राजयोग के माध्यम से प्रकंपन भेजे।
शान से फहराया गया तिरंगा,,,, विश्व गुरु बनने की परिकल्पना

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment