भिलाई। 17 नवंबर : भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश समन्वयक अमित मिश्रा के नेतृत्व और स्थानीय व्यापारियों की अगुआई में जर्जर सड़क की समस्या को लेकर जलेबी चौक से सुभाष चौक, कैंप-1 तक रैली निकालकर नगर निगम प्रशासन का विरोध किया गया। अमित मिश्रा ने बताया कि 3 दिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पदयात्रा के माध्यम से भिलाई के कैंप क्षेत्र में आए थे, भिलाई नगर निगम प्रशासन तैयारी में लगा हुआ था, किंतु आम जनता के हित के बारे में सोचने से ज्यादा नेताओ की अगुआई में लगा था! सुभाष चौक से जलेबी चौक कैंप-1 तक की सड़क पर पहले की बहुत गड्ढे थे! निगम प्रशासन ने जीरा गिट्टी और डस्ट डालकर सड़क को और खराब कर दिया है ! धूल मिट्टी से आम जनता और राहगीर सभी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है! बच्चे – बूढ़े सभी लोग बीमार हो रहे हैं, लोग गिर रहे हैं, लगातार दुघर्टनाऐ हो रही हैं! हम भिलाई नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर ये मांग किए हैं की जलेबी चौक से सुभाष चौक, कैंप-1 की जर्जर सड़क को दुरूस्त कर पक्की सड़क बनाई जाए! आम जनता में नाराजगी हैं, अतः शीघ्र निर्माण की अनुमति प्रदान कर जनता को राहत प्रदान करें!प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से भाजयुमो के पूर्व प्रदेश समन्वयक अमित मिश्रा, रामउपकार तिवारी, अभिषेक मिश्रा, नासिर भाई, बी संतोष, जीवन गुप्ता, जयंत शर्मा, हरे कृष्ण पांडेय, पी. आदिनारायण, रितेश शर्मा, विपिन पाठक, अरुण साव, प्रमोद शुक्ला, अवतार सिंह, संजय ठाकुर, नवीन सिंह, संतोष मिश्रा, आदित्य अग्रहरि, राजकिशोर नेताम, सुखदेव चौरसिया, गुलशन सिंह, प्रदीप उपाध्याय, प्रदीप मल्ल, प्रशांत ठाकुर, अजीत कुमार, विशाल, कलामुद्दीन, आयुष कुमार, अजय कुंवर, अतुल, सन्नी, अब्दुल रशीद, शंकर दुसिया सहित युवा शक्ति और आम जनमानस उपस्थित रहे।