भिलाई। 12 मई : गंभीर कोरोना महामारी को मात देने अब युवा स्वयंसेवक टीकाकरण करवाने में बढ़-चढ़कर भागीदारी प्रदान कर रहे हैं। इसी परिपेक्ष्य में सेक्टर 7 निवासी “सेक्टर 07 स्वच्छता मिशन” के प्रमुख छत्रपाल साहू द्वारा समयानुसार 18+ कोविड वैक्सीन लगवाकर एक जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्य का निर्वहन किया। उन्होंने 18 से 44 वर्ष के युवा साथियों एवं 45 प्लस के वयस्क जनों से आग्रह किया है, कि पात्रता अनुसार शासन द्वारा वर्गीकृत अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर वैक्सीनेशन करवाए।
उन्होंने अपनी टीम द्वारा निरंतर जारी स्वच्छता अभियान के 157 वे सप्ताह को जारी रखते हुए ‘टीकाकरण जन जागरण अभियान’ चलाकर कहा कि COVID 19 के रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन के साथ-साथ मास्क, सैनिटाइजर एवं सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। वैक्सीन लगने के बाद भी COVID-19 से बचने के लिए सभी प्रकार की सावधानियां बरतने की अपील की है।