भिलाई। 20 जनवरी 2022 (सीजी संदेश) : भिलाई नगर निगम में प्लेसमेंट सफाई कामगारों के दिसंबर 2021 के मासिक वेतन भुगतान को लेकर जोन 3-4 के कामगारों द्वारा 11-30– बजे निगम दफ्तर पहुचकर निगम आयुक्त एंव स्वास्थ्य अधिकारी से बात की गई. कामगारों ने बताया कि पिछले दो माह नवंबर- दिसंबर 2021 का वेतन भुगतान निगम प्रशासन द्वारा किया जा रहा हैं. पिछले माह भी कामगारों का वेतन 22-23 तारीख को किया गया, इस माह भी जोन1-2 का वेतन 13 जनवरी तक किया गया, लेकिन जोन 3-4- के कामगारों का वेतन अभी तक नहीं हुआ, जोन के सबंधित अधिकारी से पुछने पर आज होगा, कल होगा, कह कर टाला जा रहा हैं। कामगारों को नियमित वेतन नहीं होने के कारण कामगारों को घर चलाना मुशकिल हो रहा हैं. दूसरी तरफ कोरोना के तीसरे लहर को लेकर निगम प्रशासन जिस मुस्तैदी के साथ काम कर रहा हैं, उतने ही ईमानदारी से कामगारों के वेतन भुगतान भी करें, ताकि कामगार पारिवारिक तकलीफ से मुक्त होकर काम कर सके. इसी बात को लेकर जोन 3- के कामगार आज 10बजे तक काम के बाद निगम आयुक्त के समक्ष अपनी बात रखी हैं। निगम आयुक्त ने आश्वासन दिया हैं कि 21 जनवरी को बचे हुए कामगारों का वेतन बेंक भेज दिया जायेगा।
इस आश्वासन के बाद कामगार 1बजे वापस अपने कार्य स्थल पर पहुंचे, जहाँ वर्तमान में सफाई ठेका एजेंसी पी.व्ही रमन द्वारा कामगारों का आज किये काम के बाद भी उपस्थिति (हाजरी) काट दिया गया, जबकि कामगारों ने सुबह 10 बजे तख काम के बाद लंच समय पर निगम दफ्तर पहुंचे थे. आयुक्त के मीटिंग में होने के कारण कामगारों की आयुक्त से चर्चा 12बजे हो पाई थी। कामगारों ने कहाँ कि हमारा वेतन समय से मिले तो हम क्यों निगम आफिस जायेगें. नगरीय निकाय जनवादी सफाई कामगार युनियन छग मुक्ति मोर्चा (मजदूर कार्यकर्ता समिति) कामगारों के वेतन भुगतान समय से किये जाने की मांग की है. साथ ही ठेका एजेंसी द्वारा कामगारों की हाजरी कटौती किये जाने को कानूनी विरोधी मानती हैं. पी.व्ही रमन वही ठेका एजेंसी हैं जिसने अपने कार्यकाल 2019-20 में कामगारों का वेतन 15-25– तारीख के बीच करता रहा हैं. एंव कामगारों के पी.एफ अंशदान जमा राशि में लाखों रुपेय का घोटाला किया हैं, जिसके खिलाफ क्षेत्रीय कार्यालय भविष्य निधि में 7-A की कार्यवाही चल रही हैं. युनियन ने स्पष्ट कहा हैं कि कामगार अपनी मेहनत के रोजी के लिए अपना हक मागता हैं. कामगारों के हाजरी की बेवजह कटौती का जोरदार विरोध किया जायेगा. आज के प्रतिनिधि मंडल में सोनूबेगम, अन्नू, वैलागनी, लुर्दमेरी, रोजा, आदिलक्ष्मी, डान, शाशिकांत, सहित जोन 3 के कामगार शामिल थें।