भिलाई 3। 17 मार्च : गुरु घासीदास नगर विश्व बैंक कॉलोनी में अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के जिला प्रभारी गुलशन डिंडे के नेतृत्व में एवम् एस.सी./एस.टी. फेडरेशन चेयरमेन के मार्ग दर्शन में मिनी माता के जयंती के पावन अवसर पर नारी सशक्तिकरण दिवस मनाया गया जिसमें संस्था का गठन भी किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी अधिवक्ता जन्म जय सोना एवं अध्यक्षता अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष निलेश लंगोटे थे। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में प्रेम लाल साहू वरिष्ठ समाजसेवी, पार्षद एवं एमआईसी मेंबर श्रीमती अपर्णा दास गुप्ता, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्रीमती आशा यादव, सामुदायिक संगठन के सीईओ श्रीमती सुषमा पांडे, सीईओ श्रीमती कुंती वर्मा, सामुदायिक संगठन के ऑपरेटर श्रीमती सरिता बस, सतनामी समाज भिलाई 3 के अध्यक्ष सालिक राम उपस्थित थे।
कार्यक्रम का प्रारंभ समस्त अतिथियों के द्वारा जैतखाम पर मिनी माता के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम के संयोजक एवं दुर्ग जिला प्रभारी राज महंत गुलशन हिंदी में स्वागत उद्बोधन दिया एवं उन्होंने मिनी माता के जीवन पर प्रकाश डाला और मिनी माता के जन्मदिवस पर नारी सशक्तिकरण दिवस मनाने के पीछे उद्देश्य को बताएं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी जन्म जय सोना ने बताया कि बाबासाहेब आंबेडकर ने हमें बहुत सारे संविधान के माध्यम से अधिकार दिए हैं। लेकिन हम अज्ञानता के अभाव में वह अधिकार ले नहीं पा रहे हैं। आज हमें जो भी मौलिक अधिकार मिले हैं उसे हम आज भी केवल मांग रहे हैं। उसे हमें जानकारी प्राप्त कर अधिकार पूर्वक लेना है और यह तभी संभव है जब स्त्रियां पढ़ लिख कर समाज में अपनी पूरी भागीदारी दे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष निलेश लंगोटे ने कहा कि सफाई कर्मचारी कल्याण संघ अखिल भारतीय स्तर की एक बड़ी संस्था है जो छत्तीसगढ़ के 22 जिलों में कार्यरत हैं और वह सफाई कर्मचारियों के हित के लिए निरंतर प्रयासरत है और भिलाई चरोदा इकाई के नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई देता हूं और वह अपने हितों के लिए निरंतर संघर्ष करते रहे एवं क्षेत्र की जनता एवं अधिकारियों से समन्वय बनाकर क्षेत्र की स्वच्छता में अपना अमूल भागीदारी दें विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित प्रेम लाल साहू ने नारियों के सम्मान में कहा कि आज की नारी अबला नहीं सबला है और आज के समाज में वहां पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर परिवार से लेकर समाज तक कार्य कर रही है और आज तो यह भी दिन आया है कि वह मिलिट्री में भी सैनिक के रूप में कार्य कर रही है
इस कार्यक्रम अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के भिलाई चरोदा नगर का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष के रूप में श्रीमती अनुपा विश्वकर्मा उपाध्यक्ष के रूप में श्रीमती सीमा शर्मा राजेश्वरी पटेल सचिव श्रीमती s उपासना सह सचिव श्रीमती रानी वर्मा श्रीमती शाहिदा बेगम कोषाध्यक्ष श्रीमती सुनीति वर्मा सह कोषाध्यक्ष साक्षी चौहान कार्यालय सचिव श्रीमती सीमा ठाकुर प्रचार प्रसार सचिव श्रीमती धात्री चंद्राकर को नियुक्त किया गया
इस कार्यक्रम में सुलभ केयरटेकर रिक्शा के माध्यम से डोर टू डोर संग्रह करने वाले सफाई कर्मचारी एवं समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित थे।