भिलाई। 22 जनवरी : जीवन चेतना हुडको विकास समिति के तत्वाधान में वार्षिक खेलकूद स्पर्धा का आयोजन श्री राम चौक स्थित परी गार्डन में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान स्ट्रॉ रेस, चम्मच दौड़, कबड्डी, मटकी फोड़, म्यूज़िकल चेयर, रस्सी कूद जैसे अनेक स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। जिसमें 100 अधिक महिलाओं ने अलग-अलग ग्रुप के माध्यम से अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में वार्ड पार्षद दिनेश यादव एवं श्रीमती सुरेखा खटीक उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्षद दिनेश यादव ने कहा के महिलाओं ने बेहद उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया है। करोना के वजह से लोग घर में कैद होकर रह गए थे। खासकर महिलाएं अपने जिम्मेदारियों के निर्वाहन में इतनी व्यस्त रही कि उनके स्वयं के मनोरंजन के लिए कोई समय नहीं निकाल पा रही थी। और आज इस मंच पर जिस उत्साह के साथ महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। उससे सारी नकारात्मकता खत्म हो गई है और जैसा कि समिति का नाम है उसी के अनुरुप सभी के जीवन में नई चेतना का संचार हुआ है। आज इस बात का भी प्रस्ताव आया है कि ऐसे प्रतियोगिताएं हर महीने होनी चाहिए जिसका मैं समर्थन करता हूं और इसके लिए महिला समिति को जिस भी चीज की जरुरत होगी उसे पूरा किया जाएगा।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है।
चम्मच दौड़
प्रथम स्वाति राय, द्वितीय प्रतिभा बंड, तृतीय सुमति पंडा
स्ट्रॉ रेस में
प्रथम रुनू सरकार, द्वितीय स्वाति राय, तृतीय शुभ्रा विश्वास
म्यूज़िकल चेयर मे
प्रथम ईशा मुदलियार, द्वितीय ललिता साहू, तृतीय प्रतिभा शर्मा
मटकी फोड़ में
प्रथम वीना बंड, द्वितीय रुनु सरकार, टेमिन ध्रुव
कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता
हुडको – 2 की टीम दो अन्य टीमों को पराजित कर विजेता बनी।
पूरे खेल स्पर्धा में निर्णायक की भूमिका पीटी टीचर श्रीमती शैलजा दास ने निभाई।
इस अवसर पर जीवन चेतना महिला विकास समिति हुडको की अध्यक्ष आराधना यादव, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती रेशमा झामनानी, रजनी जैन, सोनाली सिंगने, हेमा पोहाने, सविता सिंह, शिवली यादव, संध्या तिवारी, सीमा झाड़े, शामली घोषाल, बी कुमारी, निशा यादव, शालू झाड़े, प्रभा रानी साहू, किरण वैद, का विशेष योगदान रहा।