भिलाई। 12 दिसंबर : भिलाई नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड 67 सेक्टर 7 पश्चिम से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी छत्रपाल साहू रविवार को अपने चुनाव प्रचार के अंतर्गत सेक्टर 7 महाराणा प्रताप भवन के पास स्थित रेलवे कॉलोनी बस्ती का दौरा किया। जहां पर लोगों ने भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल साहू को बताया कि नाली पानी एवं बिजली जैसी अपनी मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही बताया कि सालों से बस्ती के लोग पूरी तरह उपेक्षित है। लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। राशन कार्ड आधार कार्ड जैसे दस्तावेज बनाने में भी उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है झुग्गी झोपड़ी होने के कारण ना ही सड़क और ना ही नाली की सुविधा मिल पा रही है। बारिश के दिनों में जल निकासी की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण बस्ती में पानी भर जाता है। आधे से ज्यादा बस्ती में लाइट की सुविधा नहीं है। भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल साहू ने खुद इस बात को स्वीकार किया कि पिछली सरकारों ने बस्ती के लोगों को केंद्र एवं राज्य के सरकारी सुविधाओं से वंचित रखा है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी छत्रपाल साहू ने बताया कि मैं नेता नहीं हूं मैं सेवक हूं और उसी ध्येय को लेकर आया हूं उन्होंने बस्ती के लोगों को आश्वासन दिया की पार्षद बनने के बाद इन सारी समस्याओं का वह प्राथमिकता से निराकरण करेंगे। उन्होंने बताया कि उनके वार्ड में अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग तरह की समस्याएं है। एक और जहां पढ़े-लिखे लोग सेक्टर क्षेत्र में रहते हैं जिनके लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध रहती है, वही झुगी झोपड़ी क्षेत्र भी है जहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल साहू ने इसके लिए उन्होंने क्षेत्र प्रभारी नियुक्त करने की बात कही जिसमें पूरे वार्ड को विभिन्न छोटे-छोटे क्षेत्रों में बांटकर हर जगह एक प्रभारी नियुक्त करेंगे और उस के माध्यम से लोगों की समस्याओं का निराकरण उसी क्षेत्र में हो जाए। इसके अलावा बस्ती के बच्चों के लिए शिक्षा की समुचित व्यवस्था भी नहीं है जिसके लिए वे निशुल्क ट्यूशन की व्यवस्था करेंगे। जो प्राथमिक स्तर से लेकर कॉलेज स्तर तक के बच्चों के लिए होगी। और उनकी स्कूल और कॉलेजों में शत प्रतिशत एडमिशन हो इसकी भी व्यवस्था करेंगे। वे यह सुनिश्चित करेंगे कि लोग उनके पास ना आए बल्कि वे स्वयं लोगों के घर घर जाकर उनके समस्याओं को सुलझाएं। जनसंपर्क यात्रा के दौरान उनके साथ पवन साहू, अजय कुमार, राजकुमार ठाकुर, अनीश हक, धीरज, दिनेश कुमार, प्रताप सिंह, नितिन साहू, मोंटू साहू, विकास सिंह, पीयूष जोशी, रूही साहू, धर्मशिला साहू, माधुरी साहू, मीरा साहू, रिंकी सिंह, हलधर साहू, बहु रंग साहू सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।