भिलाई 19 मार्च : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण सिंह को जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव पद पर नियुक्ति की गई है। वे पूर्व सब्जी मंडी अध्यक्ष एवं पूर्व जिला युवा कांग्रेसी सचिव के पद पर रह चुके हैं। उनके संगठन के प्रति निष्ठा एवं समर्पण को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती तुलसी साहू ने उन्हें संगठन में नई जिम्मेदारी देते हुए जिला सचिव पद पर नियुक्त किया है।
अरुण सिंह ने अपनी इस नियुक्ति पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व कैबिनेट मंत्री बदरुद्दीन कुरैशी, विधायक देवेंद्र यादव, कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य पवन चौबे, वाई के सिंह, प्रदेश सचिव अरुण सिसोदिया, पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी का आभार जताया साथ ही पूरी निष्ठा के साथ अपनी इस नई जिम्मेदारी को निभाने का वादा किया है।
उनकी इस नियुक्ति पर सुरेश सिंह, रामाकांत देशलहरे, सुरेश नायडू, राहुल सिंह, वासु चंद्र, कपूर चंद्र जैस्वाल, राजू रावत, जय सिंह, रामकुमार भट्ट, नरसय्या, नागेंद्र सिंह, प्रशांत सिंह, अमूल्य झा, अकबर खान, कुलवंत सिंह, निजाम भाई, कैलाश, रवि, सद्दाब भाई, दमायंतीन, आरंमां, प्रमोद प्रभाकर, राजेंद्र अताले आदि ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।