भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित नेहरु आर्ट गैलरी, सिविक सेंटर में वन्य जीव सप्ताह के तहत संयंत्र कर्मी एस डी बर्मन के छायाचित्रों की प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ। संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक ( नगर सेवाएं ) यू के झा के मुख्य आतिथ्य में और मुख्य महाप्रबंधक ( कार्मिक) सुश्री नीशा सोनी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।कोरोना काल के लाक आउट के बाद आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान यह तीसरी प्रदर्शनी हैं। यह प्रदर्शनी आगामी 9 अक्टूबर तक आम जनता के दर्शनार्थ संध्या 5.30 से 8.30 बजे तक खुली रहेगी। वन्य जीवन और पक्षियों पर आधारित यह प्रदर्शनी श्री बर्मन के शौक और फोटोग्राफी कौशल का परिणाम है। उद्घाटन समारोह के अवसर पर संयंत्र के महाप्रबंधक ( संपर्क, प्रशासन एवं जनसंपर्क) जैकब कुरियन, महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) सौरभ सिन्हा, महाप्रबंधक (विद्युत नगर सेवाएं) दिनेश कुमार, महाप्रबंधक ( जनसंपर्क) प्रशान्त तिवारी, सहायक महाप्रबंधक (जनसंपर्क) सुश्री अपर्णा चंद्रा, वरिष्ठ प्रबंधक (जनसंपर्क) सत्यवान नायक एवं श्री जवाहर बाजपेयी सहित अन्य अधिकारी और आर्ट्स क्लब के पी के नंदी एवं पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
वन्य प्राणियों पर आधारित एक से बढ़कर एक चित्र की प्रदर्शनी,,,,नेहरु आर्ट गैलरी में एस डी बर्मन के छायाचित्रों की प्रदर्शनी उद्घाटित,,,,, आम जनमानस के लिए खुला
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment