भिलाई। 11 अप्रैल : लॉक डाउन के दौरान सुने मकानों में चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। आरोपी पहले सुने मकानों की रेकी किया कर करते थे। पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर के निर्देश में संजय कुमार ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) प्रवीर चंद तिवारी उप पुलिस अधीक्षक (अपराध)
व राकेश जोशी नगर पुलिस अधीक्षक (भिलाई नगर) के मार्गदर्शन में लगातार अपराधियों की विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में थाना नेवई में लगातार रात में हो रही चोरी में थाना प्रभारी नेवई भावेश साव के नेतृत्व में उनि धनीराम नारंगे, सउनि पूर्ण बहादुर, सउनि नेमन सिंह साहू, आर0 अनिल गायकवाड, आर0 संतोष गुप्ता, आर0 पन्ने लाल, आर0 जुगनु सिंह, आर0 अजित यादव, आर0 सुरज पाण्डेय, आर0 रवि बिसाई की टीम गठित कर माल मुल्जिम की पतासाजी की जा रही थी कि 10 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि गिरफ्तार आरोपी विवेक सोनी जो रात के समय में अपने दोस्त लोग के साथ रिसाली क्षेत्र में घुमते रहता है, विवेक सोनी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपने साथी पी शेखर पिता स्व पी चिन्ना नारायण निवासी क्वाटर 32/सी सडक 60, सेक्टर 06 भिलाई, संजय गिरी पिता कमल किशोर गिरी उम्र 20 साल साकिन माया नगर तथा प्रवेश सकुले पिता सुधाकर सकुले उम्र 28 साल साकिन रिसाली पानी टंकी के पास और अन्य दो अपचारी बालकों को अभिरक्षा में लकर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किये है जिसमें इनका एक साथी प्रवेश सकुले ऑनलाइन इलाके में खाना सप्लाई करने का काम करता था इसी दौरान सुने मकानों को चिन्हित करता था तथा दिन अथवा रात्रि में मौका पाकर अपने साथियो के साथ चोरी करते थे। आरोपीगणों की निशान देही पर प्रकरण में चोरी गई 3, 25,000 रू कीमती मशरूका बरामद किया गया तथा अपराध घटित करने में प्रयुक्त एक लोहे का रॉड आरोपियों से जप्त किया गया, मामले की अग्रीम कार्यवाही थाना नेवई से की जा रही है। सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 457,380 के तहत कार्यवाही की गई। आरोपियों से पी 01 सोने का सिक्का, चांदी के दो सिक्के 60, चांदी के दो जोड पायल, चांदी का पूजा प्लेट, चांद की 02 नग कटोरी, चांदी का ग्लास, चांदी के तीन नग चम्मच चांदी का सिन्दुर पाट, चांदी की दर्गा जी मुर्ति, एचपी कंपनी का लेपटाप 01 नग, सोनी कंपनी का हेन्डीकैप व सोनी कंपनी का 06 कैसेट, निकान कंपनी का कैमरा, सोनी का ब्लूटूथ स्पीकर, मिनी कार्वा कंपनी का ब्लूटूथ, चांदी का दो चक, सोने का 01 नग टाप्स, 20 नग चांदी का बिछिया, एक नग चांदी का कमर का छल्ला, चांदी की दो गणेश लक्ष्मी की मूर्ति -/एक सोनी कंपनी एडायड मोबाईल, एक फास्टट्रेक घडी, एक पावर बैंक, नगदी रकम 400 एवं 1000 रू नगद जुमला लगभग 250,000 जुमला 30,000 रू नगदी रकम 1000 रू बरामद एवं चोरी में प्रयुक्त आलाजरी एक लोहे का राड
जप्त किया है।