भिलाई। 18 अप्रैल : कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी दुर्ग द्वारा कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण पर रोकथाम व नियंत्रण हेतु दुर्ग जिले मे 26 अप्रैल तक घोषित लाॅकडाऊन के नियमो का पालन कराने रिसाली निगम की टीम द्वारा रिसाली, तालपुरी, रूआबांधा, टंकी मरोदा, स्टेशन मरोदा, नेवई, डुंडेरा व जोरातराई क्षेत्र का भ्रमण व निरीक्षण किया गया। डुंडेरा व जोरातराई मे एक सब्जी व्यवसायी दुकान खोलकर भीड़ इकट्ठी कर सब्जी बेच रहा था और एक आटो रिपेयर की दुकान खोलकर व्यवसाय कर रहा था इन दोनो से 700 रूपये और 11 बजे के बाद भी दूध बेचने वालो से 600 रूपये कुल 1300 रूपये जुर्माना वसूल किया गया। तेज गति से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण हेतु सभी नागरिको से घर पर ही सुरक्षित रहने और लाॅकडाऊन के सभी नियमो का स्वेच्छा से पालन करने की अपील टीम द्वारा की गई। निरीक्षण व कार्यवाही के दौरान प्रभारी अधिकारी अनिल मेश्राम राजस्व निरीक्षक, धर्मरक्षक पाठक, टेकराम हरिन्द्रवार व पंकज भगत आदि उपस्थित थे।