भिलाई। 07 अप्रैल : कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी दुर्ग द्वारा कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण पर रोकथाम व नियंत्रण हेतु दुर्ग जिले मे 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टोटल लाॅकडाऊन की घोषणा की गई है। लाॅकडाऊन के नियमो का पालन कराने निगम की टीम द्वारा रिसाली, रूआबांधा, टंकी मरोदा, स्टेशन मरोदा व नेवई क्षेत्र का भ्रमण व निरीक्षण किया गया। मैत्री नगर रिसाली मे नियम विरुद्ध दूध स्टाल खोलकर दूध बेचने वाले व्यवसायी नीरू भुल्लर से 5000 रूपये और हरिहर यादव से 2000 रूपये जुर्माना लेकर दूध स्टाल बंद कराया गया। राजेश मेडिकल टंकी मरोदा व प्रकाश मेडिकल स्टेशन मरोदा मे सोशल फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया। निरीक्षण के दौरान अनिल मेश्राम राजस्व निरीक्षक, रामेश्वर निषाद, टेकराम हरिन्द्रवार व पंकज भगत तथा पुलिस थाना नेवई से ब्रम्हानंद देशलहरे व एस आर शोरी आदि उपस्थित थे।