भिलाई। 05 जनवरी : नवगठित रिसाली नगर निगम की पहली महापौर के रूप में शशि सिन्हा को चुना गया है। अटकलों के बीच उनका महापौर बनना भी आश्चर्य भरा रहा इसके पूर्व कयास लगाए जा रहे थे की क्षेत्रीय विधायक और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के नजदीकी डॉ. सीमा साहू का महापौर बनना निश्चित है। लेकिन जातिगत समीकरणों को साधते हुए पार्टी ने शशि सिन्हा के नाम पर मुहर लगा दी। वार्ड-9 से पार्षद चुनी गईं शशि सिन्हा पहली बार पार्षद चुनाव जीत कर आई हैं। महापौर के रूप में उन्हें 27 मत प्राप्त हुए। वही सभापति के रूप में भिलाई निगम में दो बार के पार्षद और एमआईसी सदस्य के रूप में कार्य कर चुके अनुभवी केशव बंछोर को चुना गया है उन्हें भी 27 मत प्राप्त हुए उन्होंने भाजपा के धर्मेंद्र भगत को 13 मतों से हराया है।
40 सीटों वाले निगम में शशि सिन्हा के पक्ष में 27 मत पडे। महापौर पद के लिए 03 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था जिसमें भाजपा से रमा साहू जिन्हें 09 वोट प्राप्त हुए और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुनंदा चंद्राकर को केवल 04 मतों से संतोष करना पड़ा। 40 सीटों वाले निगम में कांग्रेस के इक्कीस पार्षद चुनकर आए थे, उन्हें 6 निर्दलीयों का समर्थन प्राप्त हुआ।
निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पूरे समय क्षेत्रीय विधायक और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सभा स्थल पर उपस्थित थे उन्होंने इस जीत को जनता की जीत बताया और कहा कि यह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों एवं कांग्रेस के विचारधारा की जीत है। उन्होंने कहा कि सरकार क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है किसी भी विकास कार्य के लिए पैसों की कमी नहीं होने दी जाएगी।
इससे पहले नव निर्वाचित पार्षदों को निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. एसएन भुरे ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए पांच-पांच पार्षदों को शपथ दिलवाई गई।