भिलाई। 01 मार्च 2022 (सीजी संदेश) : कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई नगर के भौतिकी विभाग में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया , जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संतोष जैन एवं विशेष अतिथि के रूप में अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनुराग पांडेय उपस्थित थे। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर भौतिकी विभाग के विद्यार्थियों द्वारा व्याख्यान, वाद- विवाद एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें M.Sc द्वितीय सेमेस्टर के छात्र केतन सिंह ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के ऊपर प्रस्तुतिकण दिया. वहीं वाद – विवाद प्रतयोगिता का विषय “संस्कृति पर विज्ञान का प्रभाव” जिसमें M.Sc चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र प्रवीण देवांगन एवं M.Sc द्वितीय सेमेस्टर के छात्र पीयूष तिवारी विजेता रहे वहीं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में एस. रामानुजन ग्रुप के छात्र गौरव देवांगन, राजूदास, छगन विजेता रहे। इस अवसर पर भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नीलम शुक्ला, प्रो.आरती मिश्रा, प्रो.अनुभा वर्मा, प्रो.नेहा विष्णु, प्रो.होमेंद्र एवं प्रो.रेशमा चंद्राकर उपस्थित थे ।