भिलाई। 25 जनवरी 2022 (सीजी संदेश) : राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर भिलाई 3, स्वास्थ्य विभाग द्वारा शांति नगर मे बालिका दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बालिका दिवस का उद्देश्य ओर बालिकाओं के अधिकार के संबंध में जानकारी दी। उसके बाद रैली निकालकर इसके प्रति जनमानस मे जागरूकता अभियान चलाया। अंत मे बालिकाओं को टाफियां वितरण किया गया स्वास्थ्य विभाग के सेक्टर सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य ओर कानूनी अधिकार के संबंध मे उन्हें अवगत कराया गया स्वास्थ्य विभाग प्रति माह बालिकाओं के स्वास्थ्य के संबंध मे हिमोग्लोबिन जांच कर एनिमिया के चिंहाकित बालिकाओं को निशुल्क आयरन फोलिक एसिड टेबलेट देता है स्कूलों मे खून की कमी से बचाव के लिए विप्स कार्यक्रम चलाया गया है जिससे बडी संख्या मे बालिकाओं की खून की कमी दूर करने सफलता मिली है वही बढती उम्र मे हार्मोन्स बदलने से प्रति जागरूक सैनेटरी नैपकिन का उपयोग स्वच्छता के संबंध मे एलएचव्हीए दत्ता और एएनएम श्रीमती पी स्वामी ने उन्हें जानकारी दी। कार्यक्रम मे मितानिन श्रीमती तुलेशवरी साहू ने स्लोगन लिखकर नारा दिया। “बालिका है तो खुशियों का अंबार कराना है। अगर सम्मान तो बेटा बेटी ना करो भेदभाव शिक्षा स्वास्थ्य ओर कानून सहित सभी मे समान अधिकार”। इस संबंध मे असलम ने बताया कि भ्रूण हत्या अपराध है जो लोग गर्भ मे पल रहे शिशु की लिंग की जांच कराते है जांच कराने ओर करने वाला चिकित्सक दोनो अपराध के श्रेणी मे आते है शासन से इनके लिए सजा प्रावधान किया गया है कार्यक्रम मे मुरली मनोहर वर्मा, जयंती वर्मा, जागृति वर्मा, मानसी, भूमिका साहू सहित कई बालिका उपस्थित रहे।