भिलाई तीन। भिलाई चरोदा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आज सिरसा गेट चौक में 11:30 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पुण्यतिथि मनाया गया। पुण्यतिथि के अवसर पर महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण याद किया गया। अवसर पर मुख्यरुप से जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे,ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मढ़रिया , नेता प्रतिपक्ष संतोष तिवारी,सुजीत बघेल भिलाई चरोदा निगम के पार्षद गण मोहन साहू , संतोषी विनोद निषाद , बलराम साहू ,टिकेश्वर वर्मा ,आशीष वर्मा ,कुंती लहरें , संगीत सूरी दीपक चंद्राकर ,एल्डरमैन राजेश बघेल संजय साहू विटामिन वर्मा, कुमुद मढ़रिया,सीमा बघेल दुलारी वर्मा, मोहम्मद आमिर, युवराज कश्यप, युवा कांग्रेस महासचिव अशफाक अहमद, रमना, संदीप, बी एन राजू , तपन सान्याल अन्य कांग्रेसी गण उपस्थित हुए।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया गया,,,, उनके पुण्यतिथि पर युवाओं ने किए कई आयोजन,,,, शहर ने दी श्रद्धांजलि
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment