रायपुर 16 जुलाई (सीजी संदेश)।स्वामी विवेकानंद विमानतल के बाहर ढोल नगाड़ों की धुनों के बीच शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले का स्वागत किया गया है इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल और ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से ने टॉर्च को थाम लिया है।अतिथियों का स्वागत राजकीय गमछा पहनाकर किया गया।विटेंज कार में टॉर्च रिले को शहर भ्रमण के लिए निकाला गया है।शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले के स्वागत के लिए स्वामी विवेकानंद विमानतल पर खेल मंत्री उमेश पटेल, सचिव खेल विभाग नीलम एक्का, संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्रीमती श्वेता सिन्हा, वुमन फीडे मास्टर सुश्री किरण अग्रवाल, छत्तीसगढ़ शतरंज एसोसिएशन के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंघानिया, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल, महासचिव गुरुचरण होरा उपस्थित थे।
रायपुर पहुँची शतरंज ओलंपियाड रिले टॉर्च,,,,,, कैबिनेट मंत्री ने विमानतल पर किया स्वागत

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment