भिलाई। 27 मई : रिसाली निगम क्षेत्रांतर्गत अपर कलेक्टर व निगमायुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देशानुसार व नोडल अधिकारी रमाकांत साहू के मार्गदर्शन मे लाॅकडाऊन के नियमो का पालन कराने निगम की टीम द्वारा रिसाली सहित अन्य क्षेत्रो का भ्रमण व निरीक्षण किया गया। प्रगति नगर रिसाली मे एक किराना व्यवसायी को रात 8 बजे लगभग, लाॅकडाऊन नियमो का उल्लंघन कर अपने निवास के सामने अनेक युवको की भीड़ लगाकर सिगरेट गुटखा व अन्य सामान बेचते रंगे हाथ पकड़ा गया। व्यवसायी महेश केसरी को कड़ी फटकार लगाते हुए उससे 3000/- रुपए जुर्माना वसूल किया गया और व्यवसाय बंद कराया गया तथा निर्धारित समय 6 बजे के बाद व्यवसाय ना करने की समझाइश दी गई। निरीक्षण व कार्यवाही के दौरान राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम, धर्मरक्षक पाठक व पंकज भगत आदि उपस्थित थे।