RO No. 11734/ 85
भिलाई। 07 अप्रैल 2022 (सीजी संदेश) : रात्रि कालीन मोहल्ला क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच दुर्ग पुलिस विरुद्ध स्पर्श अस्पताल के मध्य खेला गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साईं राम जाखड़ अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी ने खिलाड़ियों के परिचय पश्चात दोनों टीमों के मध्य टॉस करवाया, टॉस जीतकर स्पर्श अस्पताल ने क्षेत्र क्षण करने का फैसला लिया। दुर्ग पुलिस की तरफ से ओपनिंग करते हुए पुलिस अधीक्षक बद्री नारायण मीणा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों पर चौके व गगनचुंबी छक्कों की मदद से 33 रन बनाए एवं रन आउट हो गए केएस राव के 15 रन, मंतोष के 7 रन की बदौलत पुलिस टीम निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 77 रन ही बना पाई स्पर्श अस्पताल की तरफ से सत्यम ने दो विकेट दिनेश ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पर्श अस्पताल की तरफ से आलोक ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 21 बॉल पर 32 रन बनाए सत्यम के 10 बॉल पर 18 रन की बदौलत स्पर्श अस्पताल ने अपने लक्ष्य को 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया। मैच के मैन ऑफ द मैच स्पर्श अस्पताल के सत्यम रहे। टूर्नामेंट में ग्राउंड के बाहर कैच पकड़ने वाले को को आयोजक वशिष्ठ नारायण मिश्रा द्वारा कैप प्रदान की गई। विजेता दर्शक कृष तिवारी, करण बिसवाल, विनय चौबे, विनीत अग्रवाल थे। मैच के अंपायर जयप्रकाश आर्य व राधेश्याम थे। स्पोर्ट हेमंत कुमार एवं कॉमेंटेटर तुषार शर्मा थे। मैच के दौरान स्पर्श अस्पताल के डायरेक्टर संजय अग्रवाल द्वारा यह घोषणा की गई कि टूर्नामेंट में अगर किसी भी खिलाड़ी की कोई भी इंजरी होती है उसका इलाज स्पर्श अस्पताल द्वारा निशुल्क किया जाएगा इसकी जानकारी आयोजन समिति के ललित मोहन ने दी।