भिलाई। 21 मई : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण द्वारा राजीव गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात भिलाई 3, सोमनी धान उपार्जन केंद्र में किसानों को मास्क एवं साबुन वितरण किया गया। यह मास्क एवं साबुन महिला स्व सहायता समूह के द्वारा खरीदा गया था। राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के 22 लाख किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत कृषि आदान की प्रथम किस्त की राशि हस्तांतरित की गई। जिससे किसान भाइयों के चेहरे में खुशी देखने को मिला उपस्थित सभी किसान भाइयों ने भूपेश सरकार को धन्यवाद दिया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे ने कहा कि स्व. राजीव गांधी चाहते थे कि उनके देश के किसान समृद्धशाली हो तथा उनके चेहरे में हमेशा खुशी हो। राजीव गांधी के सपनों को साकार करते हुए छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र की भाजपा सरकार के अड़ंगा के बाद भी छत्तीसगढ़ के किसानों को खरीफ फसल के कृषि आदान राशि की प्रथम किस्त राजीव गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर दिया जा रहा है जो कि स्व. राजीव गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर भिलाई चरोदा ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मढरिया, जिला महामंत्री रज्जाक खान, सचिव बीएन राजू, ब्लॉक महामंत्री पप्पू चंद्राकर, इंद्रजीत यादव, पार्षद नरेंद्र वर्मा, जिला सचिव बालमुकुंद वर्मा, युवराज कश्यप, सेवक वर्मा, मिलिंद दानी सहित किसान भाई उपस्थित रहे।