भिलाई तीन14 मार्च (सीजी संदेश)।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डा. खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग के तत्वाधान में महिला दिवस समारोह का आयोजन समाजशास्त्र परिषद के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती के पूजन से किया गया। सरस्वती वंदना एवं राज्यगीत कु हर्षा, दीप्ती, पदमिनी, तनुजा, ओमी ने प्रस्तुत किया। तत्पश्चात अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में समाजशास्त्र की विभगाध्यक्षा श्रीमति मंजू दाण्डेकर ने महिला दिवस पर बधाई दी । समाजशास्त्र परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सदस्यों का परिचय करवाया साथ ही कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालें।कार्यक्रम को डॉ. मनीष कालरा, डॉ. विनोद शर्मा, डॉ. अमृता कस्तूरे ने भी सम्बोधित किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.रीना मजूमदार ने महिलाओं के विकास की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का उल्लेख करते हुए कहा कि सर्वप्रथम राजा राममोहन राय ने महिला सशिक्तकरण के क्षेत्र में दृढ कदम उठाया था।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, भिलाई-3 के चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूजा सिन्हा ने कहा कि महिलाओं की आत्मनिर्भता ही उनके आत्मविश्वास के लिए सबसे बड़ी माध्यम है। उन्होंने कोरेना काल में महिलाओं द्वारा पूरी सहनशीलता से एंव पूरे समर्पण से किये गये कार्यों एंव योगदान का भी उल्लेख किया।सहायक प्राधापिका श्रीमति समा आडिल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन पिंकी कुशवाहा एंव माया के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण श्रीमति नीलम शर्मा, डॉ. अल्पना दुबे, डॉ. रमेश त्रिपाठी, डॉ. दीप्ती बघेल, डॉ. दिलेश देवांगन, डॉ. नीलम गुप्ता, डॉ. मैजूला गुप्ता, डॉ. रेनु वर्मा, सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।
सधन्यवाद