राजनांदगांव। 09 जुलाई : विशेष पुलिस महानिदेशक आर.के.विज द्वारा दिनांक 08 जुलाई को नेशनल काईम रिपोर्टिग पोर्टल (NCCRP), थानों में लगे सीसीटीव्ही एवं आईटी एक्ट के संबंध में वर्चुवल मीटींग के माध्यम से आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया। जिसके परिपालन में पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी. श्रवण के निर्देशन पर अतिति पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम द्वारा दिनांक 09 जुलाई को NCCRP) पोर्टल, थानों में लगे सीसीटीव्ही एवं आईटी एक्ट के संबंध में जिले के समस्त थाना प्रभारियों, रीडर एवं CCTNS कम्प्यूटर ऑपरेटरों को गूगल मीट के माध्यम से विशेष पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ द्वारा दिये गये आदेश/निर्देशों को साझा करते हुए उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने हेतु कहा गया। इस वर्चुवल बैठक में विशेषतः आये दिन बढ़ते फाईनेंसियल फाड के संबंध में लोगों को जागरूक करना और त्वरित कार्यवाही करते हुए सायबर सेल और स्वयं थाना के द्वारा किस प्रकार पोर्टल के माध्यम से प्रार्थी के रिपोर्ट पर फाड हुए पैसे को होल्ड करने और पैसा रिकव्हर करने के संबंध में प्रशिक्षण दी गई साथ ही 155260 नम्बर पर डायल कर या cybercrime.gov.in पर ऑनलाईन शिकायत दर्ज कर प्रार्थी स्वयं अपना रकम होल्ड करवाने हेतु रिपोर्ट दर्ज कर सकता है, अतः थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि सामुदायिक
पुलिसिंग, जन चौपाल एवं विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान पुलिस द्वारा आम जनता को जागरूक करें कि फाईनेंसियल फाड के मामलों में प्रार्थी 155260 नम्बर डायल कर घर से ही पैसा होल्ड करवा सकते है या थाना/सायबर सेल जाकर भी फॉड हुए पैसे को होल्ड करवाने की कार्यवाही करवा सकते है।