दुर्ग । पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल अपने कार्य से पहचाने जाते हैं । दुर्ग जिले में दस्तक देते ही 2 महीने के अल्प कार्यकाल में ताबड़तोड़ कार्रवाई की। जुआरी, सटोरिए, कबाड़ी ,चिटफंड, अवैध कारोबार एवम् शराब माफियाओं, गुंडे बदमाश पर जमकर कार्रवाई की । सभी को सलाखों के पीछे भेजें, किसी को नहीं बक्शे। जब तक रहे तब, तक कोई माफिया सिर उठा नहीं पा रहा था । एसपी प्रशांत अग्रवाल की अपनी एक धमक ही थी। पुलिस अधिकारी से कर्मचारी तक से कैसे काम लिया जाता है उन्होंने 2 महीने में ही बता दिए । दिन हो या रात उनके कार्य करने की शैली उन्हें अलग पहचान देती है। दुर्ग से रायपुर तबादला होने के बाद उन्होंने राजधानी के क्षेत्र को बड़ा बताते हुए कहा कि बेसिक पुलिसिंग एवं क्राइम पर कंट्रोल करना मुख्य लक्ष्य होगा। सभी को अनुशासन में रखना अधिकारी कर्मचारी को साथ में लेकर चलना एक स्ट्रेटजी होगी। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बीजापुर से यात्रा शुरू करते हुए पी एच क्यू, बलोदा बाजार, जांजगीर, राजनादगांव ,बिलासपुर ,दुर्ग से अब रायपुर ने सेवा दे रहे हैं आज उन्होंने रायपुर एसपी के रूप में चार्ज लिए है।
यू तो पुलिस अधीक्षक,,,,, कईआते-जाते रहते हैं लेकिन जो जनता के बीच अपनी अमिट छाप छोड़ जाए,,,,,, उसे लोग सलाम करते हैं
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment