भिलाई। 22 फरवरी : भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल ने निष्पादन के नित नये आयाम कायम कर रहा है। इसी कड़ी में 21 फरवरी, को यूनिवर्सल रेल मिल ने 154 रेल पैनल्स की सर्वाधिक वेल्डिंग कर नया कीर्तिमान रचा है। इस प्रकार इससे पूर्व 26 अगस्त, 2020 को बनाये गये 153 रेल पैनल्स वेल्डिंग के रिकाॅर्ड को पीछे छोड़ा।
उल्लेखनीय है कि संयंत्र के यूआरएम एवं आरएसएम दोनों रेल मिल ने 17 फरवरी, को 10 लाख टन का संचयी रेल उत्पादन कर अपनी उत्कृष्टता सिद्ध की है। 15 फरवरी, को संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल ने अपने सर्वश्रेष्ठ 5,38,190 टन का वार्षिक उत्पादन जो पिछले वित्त वर्ष हासिल किया गया था, उसे चालू वित्त वर्ष खत्म होने के 44 दिन पहले ही पार कर लिया। संयंत्र के उच्च प्रबंधन ने इस उपलब्धि के लिए यूआरएम बिरादरी को बधाई दी है।