भिलाई । बीते पांच महीने पहले एक सड़क हादसे सौरभ सिंह थापा की मौत हो गई थी। उनके जन्मदिवस के अवसर पर दोस्तों एवं करीबियों ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद उसकी स्मृति में जरुरतमंद गरीबों को कंबल का वितरण किया गया।भिलाई-3 के उत्तर वसुन्धरा नगर निवासी सौरभ सिंह थापा का गत 17 अगस्त को सड़क दुर्घटना के चलते 26 वर्ष की अल्पायु में निधन हो गया। 21 जनवरी को उसके जन्मदिन पर पदुमनगर दुर्गा मंच में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के बैनर तले किया गया। इस दौरान दोस्तों ने दिवंगत सौरभ की कालोनी में होने वाले दुर्गोत्सव सहित विविध सार्वजनिक आयोजनों में रहने वाली सहभागिता को याद करते हुए उसके तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करने के बाद मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों के संबलता की कामना की गई. इसके पश्चात साईधाम कुम्हारी में जाकर लगभग 50 कंबल का वितरण जरुरतमंद गरीबों को किया गया।इस अवसर पर निगम पार्षद राजेश दांडेकर, राजीव बेनर्जी, असफाक अहमद, आशु वर्मा, अकरम, गोलू, छोटू, चिकू बेनर्जी, अनिल सिंह, सिमरन, खुशबू, पूजा, बाला, सहदीप, विष्णु, हिमांशु, पूर्व पार्षद प्रीतम वर्मा, डीके साहू, संजय मिश्रा, शुभेन्दु मिश्रा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
मोमबत्ती जलाकर दोस्तो ने सौरभ को दी श्रद्धांजलि,,,, गरीबों को बांटा गया कंबल
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment