भिलाई तीन। लोकप्रिय जनप्रतिनिधि की हत्या ने पुलिस प्रशासन की चूल्हे हिला दी है। हथखोज वासियों सहित पार्षदों में भारी रोष व्याप्त है। जिस जनप्रतिनिधि ने भी इस घटना को सुना उनके घर की ओर रुख किया। अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए। मुक्तिधाम में पैर रखने की जगह नहीं थी। अंतिम यात्रा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार बाहर प्रवास में होने के कारण नहीं हो पाए शामिल। नगर निगम भिलाई चरोदा के भाजपा व कांग्रेस के पार्षद सहित अधिकारी उपस्थित थे। जिस किसी ने भी इस घटना को अंजाम दिया है उसकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग उसकी बहन द्वारा की गई है। पार्षद की निर्मम हत्या पीटकर की गई है किन कारणों से हत्या की गई है अभी तक पहेली बनी हुई है। पुलिस ने 6 टीम बनाकर हत्यारों की सरगर्मी से खोजबीन कर रही है। वहीं दूसरी ओर 10 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ भी कर रही है। हथखोज के मुक्तिधाम में राजनेताओं में यह चर्चा चल रही थी कि जब जनप्रतिनिधि ही सत्ता सरकार होने के बाद मौत के घाट उतारे जाएंगे तो फिर दूसरे की क्या बात करेगे। भिलाई चरोदा निगम से हथखोज बस्ती वार्ड क्रमांक 2 से कांग्रेसी पार्षद सूरज बंछोर 34 वर्ष की बीती रात हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार 15 नवंबर की रात्रि लगभग 9:30 बजे के आसपास हाथखोज के बंधवा तालाब के पीछे पीपल पेड़ के पास सूरज बंछोर रक्तरंजित अवस्था में पाया गया था। जिसे कुछ लोगों ने बीएम शाह अस्पताल ने भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। वारदात की जानकारी मिलते ही थाना भिलाई 3 के टीआई विनय सिंह बघेल के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी। आईजी ओपी पाल ,एसपी बद्रीनारायण मीणा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी विश्वास चंद्राकर, डीएसपी क्राइम नसरुल्लाह सिद्दीकी सहित अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
गौरतलब हो कि मिलनसार पार्षद था वह तीन बहनों का इकलौता भाई था। जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे कहा की मृतक परिवार के साथ पूरा कांग्रेस परिवार खड़ा है अपराधियों की जल्द ही गिरफ्तारी होनी चाहिए। वर्तमान स्थिति में जांच चल रही है। एल्डरमैन संजय साहू ने कहा कि मंत्री रूद्र गुरु ने संवेदना व्यक्त की है दिल्ली प्रवास होने के कारण अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाए, जनप्रतिनिधि के रूप में कृष्णा चंद्राकर, विजय जैन शामिल हुए हैं। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उत्तर प्रदेश प्रवास में होने के कारण अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाए हैं । उनके प्रतिनिधि के रूप में निर्मल कोसरे हुए शामिल। दुर्ग रेंज के आईजी ओपी पाल ने इस संबंध में कहा कि छ टीम गठित की जा चुकी है हर एंगल से इस घटना की जांच की जा रही है जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे।