भिलाई। 11 जनवरी : नगर पालिक निगम भिलाई 3 चरोदा के सभागार कक्ष में मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर श्रीमती चंद्रकांता मांडले की अध्यक्षता में हुई जिसमें सभी एमआईसी सदस्य उपस्थित थे तथा विकास को गति देने के लिए कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।
मेयर इन काउंसिल के बैठक में शहर के विकास को गति देने के लिए 14वें वित्त आयोग अंतर्गत वार्डों के विकास कार्यों को गति मिलेगी। बैठक में स्वीकृति उम्दा एवं सोमनी में निर्मित सामुदायिक भावनाओं को मांगलिक धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों में किराए से देने तथा इन भवनों का नया किराया निर्धारण किया गया है। मंगल भवन के पीछे से पर्थरा नाला तक पक्का नाली निर्माण किया जाएगा। चंदूलाल व्यवसायिक परिसर भिलाई 3 के रिक्त भूखंड को आवंटित किया जाएगा, डबरा पारा से लेकर जंजगीरी तक नगर निगम के सीमा में होर्डिंग बोर्ड लगेंगे, सोमनी गांव के तालाब डोंगिया में मछली पालन का भी निर्णय लिया गया है इसके अलावा राजस्व वसूली के कार्यों को निजी एजेंसी को सौंपे जाने और निगम के सहायक अभियंता के पद पर अधिकारी को पदोन्नति करने का निर्णय लिया गया है।