भिलाई। 18 जुलाई : मेटेक्स इंजीनियर्स ने एमजे कालेज को एक ऑटोमेटेड सैनिटरी पैड वेंडींग मशीन प्रदान किया। मशीन में पांच रुपए का सिक्का डालने पर एक पैड अपने आप मशीन से बाहर आ जाएगा। महाविद्यालय की तरफ से प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, शिक्षा संकाय की अध्यक्ष डॉ श्वेता भाटिया एवं फैकल्टी मेम्बर्स ने इसे प्राप्त किया। मेटेक्स इंजीनियर्स के डायरेक्टर अमित श्रीवास्तव ने स्वयं इसे प्रदान किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने बताया कि महाविद्यालय की डायरेक्टर डॉ श्रीलेखा विरुलकर ने महिला दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में एक पैड वेंडिंग मशीन लगाने की मंशा जताई थी। जब हम इसके बारे में पता कर रहे थे तो स्थानीय निर्माता के सम्पर्क में आए। जब हम उनसे एक मशीन खरीदने की इच्छा जताई तो उन्होंने सहर्ष इसे बिना मूल्य के प्रदान करने की बात कही।
श्री श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि छात्राओं के लिए कुछ न कुछ करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। यह एक छोटी सी भेंट है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि बालिका शिक्षा में वे अपना अंशदान करना चाहते है। किसी भी प्रकार की जरूरत होने पर महाविद्यालय की डायरेक्टर के माध्यम से उनसे सम्पर्क किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय की डायरेक्टर डॉ श्रीलेखा एवं अमित श्रीवास्तव दोनों ही मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़े हैं जो साधानविहीन लोगों के लिए काम कर रही है।