भिलाई। 16 अक्टूबर, 2022, (सीजी संदेश) : मुस्कान फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में नगर पंचायत देवकर में, मुस्कान फाउंडेशन द्वारा नारीशक्ति पर कार्यक्रम का आयोजन कर देवकर की समस्त महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत देवकर के अध्यक्ष प्रतिनिधि-बिहारी साहू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व उपाध्यक्ष-राधेश्याम ढीमर, एल्डरमैन-रौशन अग्रवाल, समाजसेवी-एहसान शेख के साथ ही मुस्कान फाउंडेशन के संरक्षक-शरीफ खान, अध्यक्षा- सफीना अंसारी, मार्केटिंग हेड-सब्बीर अहमद खान, कलेक्शन एवं फाइंडिंग हेड- गुरदीप सिंग, फाउंडेशन की सदस्य श्रीमती नजमा शेख, आबिदा अहमद आलिया अंसारी,आफरीन परवीन, मौजूद रही। इस कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं एवं उनके महिला स्व: समूहो को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर सभी अतिथियों द्वारा मंच से उद्बोधन-भाषण हुआ। जिसके पश्चात कार्यक्रम में मुस्कान फाउंडेशन की अध्यक्षा सफीना अंसारी एवं संरक्षक-शरीफ खान के द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं उनके आत्मनिर्भर के विषय पर सम्बोधन दिया।
कार्यक्रम के समापन में सभी अतिथियों के द्वारा नगर की समस्त महिला स्व सहायता समूह एवं अन्य समूह एवं महिला मितानिन कार्यकर्ताओं को जिन्होंने सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम नगर के ढीमर समाज भवन में दोपहर 3 बजे आयोजित हुई। जिसमें नगर से सैकड़ो की तादाद में जागरूक एवं सजग महिलाएं शामिल हुई। एवं मुस्कान फाउंडेशन से जुड़कर कार्य करने संकल्प लिया, एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनने पहल किया।